
विकास कुमार/News27Dsr
पलामू: हुसैनाबाद के देवरी खुर्द पंचायत सचिवालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि अनुमण्डल पदाधिकारी गौरांग महतो, विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ सह आइपीएस एस मोहम्मद याकूब, पंचायत की मुखिया ममता देवी ने संयुक्त रूप से देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले, रमाबाई अम्बेडकर, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व फूलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन अजित ओझा ने किया.

महिला सशक्तिकरण से ही पंचायत का विकास सम्भव है: एसडीएम
इस गांव पंचायत में महिलाओं की उपस्थिति यह बताने के लिए काफी हैं कि इस पंचायत की महिला जागरूक हैं और सबसे बड़ी बात हैं मुखिया, उप मुखिया, पंचायत सचिव वार्ड मेम्बर सभी महिलाएं हैं. महिलाओं के अधिकारों की स्वतंत्रता देना हम सब का काम हैं बिना उनके जागरूकता के पंचायत का विकास सम्भव नही हैं.

महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिक कर्त्तव्य हैं: एसडीपीओ
पलामू पुलिस आप महिलाओं की सुरक्षा में सदैव तत्पर रहेगी, हुसैनाबाद पुलिस इसके लिए कटिबद्ध हैं, साथ हीं महिलाओं में जारूकता होना जरूरी है, महिला शिक्षा प्राप्त कर किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए स्वतंत्र हैं.

जब तक महिलाएं हर क्षेत्र में स्वतंत्र और सशक्त न हो जाएं तब तक विकास असंभव है: ममता देवी
समाज मे आज भी कुछ गलत मानसिकता के लोग रहते हैं जो नारियों को कमजोर और बेवस समझते हैं, ‘लेकिन, देश व समाज की इतिहास आदि अनादि कालो से देखा जाए तो रामायण, महाभारत या स्वतंत्रता संग्राम, सामाजिक आजादी या फिर इस भौतिकता वाद के समय में राजनीतिक तथा अन्य हर क्षेत्रों में महिलाओं ने अपनी कौशल व वीरता का लोहा मनवाया हैं और आज महिला ज़्यादातर क्षेत्रो में आगे हैं इसलिए नारियों को कमजोर समझने का समय नही हैं हम कल के नही आज के नारी हैं. मौके पर पंचायत सचिव परमहंस, मानव अधिकार मिशन के जिलाध्यक्ष सह समाजसेवी उपेन्द्र मेहता, सतेंद्र मेहता, धर्मशीला देवी, बबिता देवी, गीता शर्मा, सुमन कुमारी, प्रतिमा देवी, रुबी देवी, ललिता देवी आदि हजारों की संख्या में महिलाओं की उपस्थिति थी.

कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा नाटक मंचन बेहतर प्रस्तूति को लेकर अधिकारियों ने सराहा
महिला दिवस के सुअवसर पर देवरी खुर्द पंचायत की महिलाओं ने समाज मे आज जीवंत बुराइयों पर जैसे भ्रूण हत्या, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, महिला शिक्षा क्यो जरूरी हैं. डायन बिसाही व भूत प्रेत समेत घरेलू हिन्सा से आज गांव में लोग कैसे ग्रसित हैं एवं उनके प्रति नजरिया में समाज को बदलाव लाने हेतु एक से बढ़ कर एक नाटक व गीत-संगीत की प्रस्तुति दिया गया, वो भी पंचायत की गांव की महिलाओं के द्वारा यह बहुत बड़ा बात हैं जिसे देखकर एसडीएम व एसडीपीओ ने मुखिया समेत सभी को सराहना किया. जीवंत नाटक में महिलाओं ने सबको दिल को छू लेने वाली कार्यक्रम की जो प्रखण्ड स्तर पर काबिले तारीफ़ हैं. मौके पर नाटक मंचन व गीत प्रस्तुति में सोनम देवी, प्रीति कुमारी, धर्मशीला देवी, गीता देवी, सुनीता देवी सहित अन्य कई महिलाओं व बेटियों ने अपनी प्रस्तुति दिया.