बाइक के डिक्की से उच्चको ने उड़ाया 50 हजार

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के कचरा गांव निवासी सत्यनारायण सिंह शुक्रवार को हुसैनाबाद के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 50 हजार रुपए निकाल कर अपनी बाइक की डिक्की में रख दिया. वह बाइक से जपला बाजार के जवाहिर साव की गली स्थित संतोष सोनार की दुकान से कुछ सामान खरीद रहे थे. इसी बीच बाइक की डिक्की खोल कर उचक्कों ने उनका 50 हजार रुपया उड़ा लिया. पूरी घटना बाजार के एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पैसा उड़ाने में तीन लोग शामिल हैं. सत्यनारायण सिंह ने इस संबंध में हुसैनाबाद थाना को आवेदन दिया है. उन्होंने थाना को सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया है। उन्होंने पुलिस से उचक्कों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है. सत्यनारायण सिंह के आवेदन पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने जांच शुरू कर दी है.

Scroll to Top