घर के बाहर लगे टेंपो में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, मामला दर्ज

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: जिले के हुसैनाबाद नगर पंचायत के शहरी क्षेत्र के माली मोहल्ला निवासी योगेंद्र राम की टेंपो को अज्ञात लोगों द्वारा आग लगाकर जला देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में योगेंद्र राम ने हुसैनाबाद थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. हुसैनाबाद थाना में दिये गए आवेदन में कहा है कि घर के बाहर टेंपो लगाकर सोने चले गये, जब रात्रि में करीब ढाई बजे घर के बाहर निकले तो देखा कि मेरा टेंपो जल रहा है. आनन-फानन में घर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया. तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया. हुसैनाबाद थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई है.

Scroll to Top