

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
झारखंड/पलामू: आजसू पार्टी पलामू प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन 27 फरवरी को बेतला नेशनल पार्क मे आयोजित कार्यक्रम का मुख्य अतिथि पुर्व उप मुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो होंगे. आयोजन समिति के वरिष्ठ महिला नेत्री बिजेता बर्मा ने कहा कि कार्यक्रम की पुरी तैयारी कर ली गई है. हजारों कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो कार्यकर्ता को उत्साहित कर मिशन 2029 के तैयारी में हर गांव में पार्टी का परचम लहराने का आह्वान करेंगे. पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह गढवा जिला प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि हमारी पार्टी आन्दोलन की उपज है, संघर्ष के बदौलत झारखण्ड राज्य का निर्माण हुआ है. अब आन्दोलन के रास्ते हमारी राज्य का नव निर्माण करेगी. पार्टी के वरिय नेता डा0 देवशरण भगत हसन अंसारी डॉ. लम्बोदर महतो, राजेन्द्र मेहता प्रविण प्रभाकर, विधायक निर्मल महतो, पुर्व मंत्री रामचन्द्र सहीस समेत कई वरिष्ठ नेता सांगठनिक ढाचा को सुदृढ़ कर आन्दोलन की रुप रेखा तय करेंगे. इम्तियाज अहमद नजमी ने कहा कि पलामू गढवा व लातेहार के कार्यकर्ता आन्दोलन का नी उमंगों के साथ सरकार के विफलता को उजागर करेंगे. विकेश शुक्ला ने कहा कि हमारा सम्मेलन झारखंड को नयी रौशनी प्रदान करेगा. अमित पाण्डेय ने कहा कि सम्मेलन से निकाल कर हमारे कार्यकर्ता पुरी उत्साह से संघर्ष के रास्ते चलकर पुरे प्रमंडल के गाव मे सांगठनिक ढाचा तैयार करेंगे. चम्पा देवी ने कहा कि मईया सम्मान योजना के फरेब में फंसा कर सरकार बनी है इसे वेनकाब कर बडी आन्दोलन कर महिला साथी सरकार के झुठ फरेब को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. दीपक शर्मा ने कहा कि ये सम्मेलन पलामू प्रमंडल समेत राज्य में मिल का पत्थर साबित होगा.