हुसैनाबाद में महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकाली गई शिव बारात, भक्तिमय रहा माहौल

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू/हुसैनाबाद: महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को जपला रेलवे परिसर स्थित आशुतोष धाम मंदिर प्रबंधन द्वारा भव्य शिव बारात निकाली गई. गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु झूमते हुए क्षेत्र में भ्रमण किया. पंडित शम्भू पाठक द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ शिव बारात निकाला गया. शिव बारात मंदिर परिसर से शुरु होकर जेपी चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए मुख्य बाजार का भ्रमण किया. जहां जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर शिव बाराती का स्वागत किया गया. बारात में भगवान शिव, माता पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकियां निकाली गईं. साथ हीं बाराती में बाल गोपाल भी शामिल हुए थे, हर-हर महादेव के जयघोष और भक्तिगीतों से माहौल भक्तिमय हो गया. महाशिवरात्रि के दिन जयकारों से शहर का माहौल पूरा शिवमय हो गया. शिव मंत्रों और गीतों की धुन पर श्रद्धालु अबीर-गुलाल उड़ा कर खूब झूमे. हुसैनाबाद क्षेत्र हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रहा. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा, सब इंस्पेक्टर कार्तिक बिंझा,भाजपा नेता अजय प्रसाद गुप्ता, प्रकाश अग्रवाल, जेपी प्रसाद, युगेश प्रसाद यादव, समाजसेवी राजेश्वर सिंह,रवि यादव,संतोष ठाकुर,छोटेलाल गुप्ता,राकेश कुमार,संजय सिंह,मिथलेश कुमार,सुनील राय,अरुण कुमार, नरेंद्र सिंह,संतोष कुमार,दिलीप गुप्ता समेत कई अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.

Scroll to Top