

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

News27Dsr: भोजपुरी सुपर स्टार अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू जी पहुंचे पलामू, डाल्टनगंज के होटल (क्राउन प्लाजा) माया पैलेस में किया गया भव्य स्वागत. भोजपुरी कलाकार अरविन्द अकेला उर्फ कल्लू जी कल डाल्टेनगंज के शिवाजी मैदान में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. जहां होटल माया पैलेस के मैनेजर प्रिंस कुमार ने भव्य तरीके से किए. आपको बताते चलें कि एक निजी भूपेंद्र सुपरमार्केट के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं अरविन्द अकेला जी डाल्टनगंज के शिवाजी मैदान में कल 10:00 बजे से प्रमोशन कार्यक्रम के साथ-साथ लोगों को मन-मोहने का कार्य भी करेंगे..
