हुसैनाबाद: शहर में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, फॉगिंग का नही हो रहा उपयोग, लोग परेशान

पूर्व वार्ड पार्षदो ने की नगर पंचायत क्षेत्र में फॉगिंग कराने की मांग

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: जिले के हुसैनाबाद शहर में इन दिनों मच्छरो का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. हर वक्त मच्छरों की भिनभिनाहट व डंक से लोग परेशान हैं. इसके बाद भी नगर पंचायत व अन्य जिम्मेदार विभाग लापरवाह बना हुआ है. फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. मच्छरों के कारण रात में लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही हैं, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. लोग मच्छरों से बचने के लिए क्वाइल, अगरबत्ती, ऑलआउट समेत अन्य चीजों का सहारा ले रहे हैं.

नगर पंचायत की फॉगिंग मशीन शहर के लोगों को मच्छरों के प्रकोप से कुछ हद तक निजात दिला सकती है, लेकिन नगर पंचायत के 4 फॉगिंग मशीन नगर पंचायत की शोभा बढ़ा रही है. विगत कई माह से फॉगिंग मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है. शहर के लोगों को मच्छरों के प्रकोप से राहत दिलाने के उद्देश्य से फॉगिंग मशीन खरीदी गयी थी, उसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा है. मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से लोग मलेरिया की चपेट में आ रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को हो रही है. गरीबों के बीच मच्छरदानी का भी वितरण नहीं हो रहा है. शहर के अधिकतर नालियों में स्लैब नहीं है. गंदगी के कारण नाली में मच्छर पनप रहे हैं. वार्ड नंबर 9 के पूर्व पार्षद राजेन्द्र पाल और नजीर अहमद ने कहा कि शहरवासी मच्छरों से काफी परेशान हैं. रात में लोग सही से सो नही पा रहे हैं. मच्छरदानी का उपयोग लोग कर रहे है लेकिन उससे भी नही बच पा रहर है, नगर पंचायत के पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर नही है. उन्होंने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी से अविलंब शहर में फॉगिंग कराने की मांग की है.

Scroll to Top