
विकास कुमार/News27Dsr
दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी ताता, ग्रामीणों ने महाशिवरात्रि पर यह दृश्य दैविक मान रहे है
पलामू: जिले के हुसैनाबाद प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पथरा पंचायत सचिवालय के समीप श्री पार्देश्वर महादेव शिव मंदिर में अचानक शनिवार को साम के समय शिवलिंग में एक नाग (सर्प) निकला, जिसके बाद यह बात आग की तरह फैल गयी देखते ही देखते हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर की ओर नाग देवता को दर्शन के लिए उमड़ पड़े, ग्रामीण इस दृश्य को देखकर अपने आप को सौभाग्यशाली समझने लगे, लोगों का मानना हैं कि महाशिवरात्रि के समय भगवान भोलेनाथ की गले की सिंगार नाग देवता का मंदिर में साक्षात दर्शन देना इस क्षेत्र के लिए शुभ संकेत हैं,मुखिया नरेश पासवान ने बताया की हमलोग पथरा पंचायत वासी के लिए यह शुभ संकेत हैं। वही महाशिवरात्रि में आसमान से वर्षा और नाग देवता का आना यह दैविक संयोग हैं।विदित हो यह मंदिर झारखण्ड बिहार सीमा स्थित कररबार नदी किनारे पंचायत सचिवालय के पास है