
विकास कुमार/News27Dsr
पलामू: हुसैनाबाद प्रखण्ड के दंगवार में बस स्टैंड के समीप चौराहे पर दंगवार-कजरात नावाडीह रेलवे स्टेशन मोड़ पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रक की चपेट में आने से साइकिल चला रहे एक 12 वर्षीय नाबालिक युवक की मौत हो गई. मृतक दंगवार निवासी रिंकू विश्वकर्मा का 12 वर्षीय पुत्र दीपू विश्वकर्मा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को घेर लिया तभी दंगवार ओपी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उसे सुरक्षित दंगवार ओपी ले गई. आक्रोशित ग्रामीणों ने दंगवार-जपला मुख्य सड़क को जाम कर दिया एवं मुआवजा की मांग कर रहे हैं.