
संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
झारखंड/पलामू: छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद पलामू के लाल महिमा शुक्ला का शव पहुंचा पैतृक गांव आपको बताते चले कि शहीद महिमा शुक्ला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में हवलदार के पद पर तैनात थे. 11 फरवरी को महिमा शुक्ला नक्सल विरोधी अभियान निकले थे. इसी क्रम में आईईडी की चपेट में आ गए थे. इस विस्फोट में उनके दोनों पर उड़ गए थे. उन्हें इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. रायपुर से महिमा शुक्ला का शव पलामू के नीलांबर पितांबरपुर (लेस्लीगंज) पंहुचा, राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम संस्कार किया गया. उनके शहीद होने की खबर के साथ ही पूरे पलामू में मातम का माहौल छा गया. पैतृक गांव कामलकेडिया में मातम पसर गया है. महिमा शुक्ला लंबे वक्त से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान में तैनात थे.वह 10 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. अंतिम संस्कार में चतरा सांसद कालीचरण सिंह, पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता हुए. मौके पर सीआरपी सेक्टर के आईजी साकेत कुमार सिंह, पलामू डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपी डीआईजी पंकज कुमार ने सलामी दिया.राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहांं पलामू जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहेंगे.