

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
News27Dsr: आज एक ऐसा रक्तवीर से परिचय करवाते हैं जो एक बार नहीं दो बार नहीं बल्कि ये 5वीं बार रक्तदान करने को तैयार हैं. ऐसे रक्तवीर जो पलामू जिला स्वर्णकार संघ के एक अभिन अंग जिला उपाध्यक्ष हिमांशू कौशल सोनी ने दीपक सोनी (रमुना) जिनका रक्त नहीं बन पाता और वे अत्यंत ही गरीब परिवार से तालुक करते हैं. ऐसे में जैसे ही पता चला हमारे अध्यक्ष महोदय धनंजय सोनी भैया को उन्होंने तुरंत अपने जिला उपाध्यक्ष हिमांशु कौशल सोनी को उनकी मदद करने के लिए आगे आने को कहा. ऐसे रक्तवीर के लिए पूरे स्वर्णकार समाज को गर्व होनी चाहिए. रक्तदान महादान..