झारखण्ड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा का मिलन सह वनभोज कार्यक्रम सम्पन्न

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

झारखंड: आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का रांची के धुर्वा डैम के तट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष बिदेशी महतो ने किया. संचालन प्रधान महासचिव पुष्कर महतो ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद महुआ मांझी उपस्थित हुई. पूरा कार्यक्रम स्थल हजारों आन्दोलनकारीयो से भरा पटा था व हर तरफ आदिवासी पारम्परिक नित्य संगीत व वाद्ययंत्र के धुन से थिरक रहा था. जोरदार नारों के गुंज से पुरा महौल जोरदार संघर्ष की आहट सुनाई दे रही थी. आन्दोलनकारीयो को जेल जाने की बाध्यता समाप्त कर सभी आन्दोलनकारीयो को रोजी रोजगार अलग पहचान नियोजन की गारंटी के साथ मान सम्मान व पेन्शन के साथ आश्रित को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार की गारंटी हो. मेदिनीनगर मे पलामू से जाने वाले झारखण्ड आन्दोलनकारी स्व सुदामा पंडित के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि दी. संत मरियम स्कूल के डाईरेक्टर व स्व सुदामा पंडित के पुत्र अविनाश देव ने आन्दोलनकारियो पर पुष्प वर्षा कर तिलक लगाकर व अंग बस्त्र ओडा कर झंडा दिखाकर राचीं के लिये रवाना किया. कार्यक्रम में बाल किशुन उरांव बिलंगना किंडो सतीश कुमार बिकेश शुक्ला प्रदीप सिन्हा दाउद केरकेट्टा धर्मेंद्र चंद्रवंशी शंखनाथ सिंह प्रदीप सिन्हा गणेश रवि समेत सैकड़ों लोग शामिल थे.केन्द्रीय संयोजक सतीश कुमार ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज 25 बर्ष का युवा झारखण्ड में कोई भी सरकार ने आन्दोलनकारियो के हित के लिए संज्ञान तक नहीं लिया. आज झारखण्ड आन्दोलनकारी संघर्ष मोर्चा ने आन्दोलन के बदौलत राज्य में संघठित कर मुद्दे को राजनितिक पटल पर लाया तो राज्य में कई लेटर पैड संगठन कुकुरमुत्ता की तरह उग गय हैं. इनसे सचेत रहने की जरूरत है। सरकार के वित्त वाणिज्य कर योजना व संसदीय मंत्री राधाकृष्ण किशोर जी ने आश्वासन दिया है आन्दोलनकारी भाईयो की मांग पर सरकार संज्ञान लिया है. जल्द ही आकांक्षा पुरी होगी.पुष्कर महतो ने नई केंद्रीय कमिटी की घोषणा की जिसे ताली बजा कर जोरदार स्वागत किया गया.

Scroll to Top