छात्रोंओ का भविष्य अधर में गया तो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी: अभय वर्मा

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

झारखंड: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जिला संयोजक नितीश दुबे की अध्यक्षता में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं झारखंड एकेडमिक काउंसिल को संज्ञान में दिया गया कि योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय के लगभग एक दर्जन छात्राओं का महाविद्यालय प्रशासन की गलती की वजह से प्रवेश पत्र नहीं आने से छात्राएं परीक्षा से वंचित हो गई महाविद्यालय के ढूल मूल रवैया की वजह से एक दर्जन छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ प्रतीत होता है जो बेहद हीं दुर्भाग्यपूर्ण है महाविद्यालय प्रशासन गैर जिम्मेवाराना हरकत करते हुए छात्राओं का भविष्य अधर में लटका रही है. उक्त अवसर पर उपस्थित झारखंड प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा ने कहा कि अगर छात्रोंओ का भविष्य अधर में गया तो विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी एवं भक्तभोगी छात्रोंओ का भविष्य अधर में डालने वाली प्राचार्या को बर्खास्तकी की मांग करेगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से परिषद के प्रदेश लॉज संपर्क प्रमुख रामाशंकर पासवान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन यादव, राहुल कुमार चेरो, खुशी कुमारी, गुलशन कुमारी आदि छात्राएं से उपस्थित थीं.

Scroll to Top