दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत, पलामू में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

झारखंड/पलामू: दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड जीत पर मेदिनीनगर में पलामू के कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता छः मुहान चौक पर एकत्रित हुए जहां आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मनाया गया एवं मिठाइयां बांटी गई. इस मौके पर प्रदेश कार्य समिति अविनाश वर्मा ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और पार्टी की जन-कल्याणकारी नीतियों पर जनता के विश्वास का परिणाम है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में नई सरकार बनने की बात कही.


वहीं जिला मंत्री सोमेश सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के झूठे वादों को पूरी तरह नकार दिया है. उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली में शुरू हुई विकास यात्रा अन्य प्रदेशों में भी जारी रहेगी.
इस अवसर पर मुख्य रूप से दुर्गा जौहरी, ओमप्रकाशपप्पू प्रिय रंजन कुमार विजय कुशवाहा , स्वेतंग गर्ग, श्रवण गुप्ता, राजहंस अग्रवाल, सतीश पासवान, सत्यवान तिवारी, रंजीत सिंह, संदीप दास, विवेक कुमार, रेणु देवी, श्याम राम, शुभम गुप्ता, विकास सिंह, मीना गुप्ता, रीना किशोर, सुमन सिंह, मनीष बर्मन, शिव मिश्रा, शैलेश सिंह, शाहिद सहित भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.