
झारखंड/पलामू: जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक प्रेमिका की हत्या उसके ही प्रेमी ने कर दी. मामला रेहला थाना क्षेत्र के केतात गांव की है जहां एक प्रेमी ने अपने हीं प्रेमिका की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. करीब 25 वर्षीय हत्या के शिकार प्रेमिका का शव खेत से बरामद हुआ है. इसके बाद हीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आरोपी प्रेमी ने पुलिस को बताया कि रात में अपने प्रेमिका से मिलने आया था. इसी बीच दोनों में बहस होने लगी, जिसमें प्रेमिका ने प्रेमी को गाली दे दी. जिससे गुस्से में आकर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार हत्या के शिकार प्रेमिका विगत वर्ष 2020 में एक लड़के से प्रेम विवाह की थी, लेकिन विवाद के कारण दोनों अलग हो गए थे. पिछले दो साल से प्रेमिका अपने मायके में रह रही थी. इधर भाभी के भाई से प्रेम संबंध चल रहा था. घटना के दिन आरोपी प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा था.