
झारखंड/पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय सह नगर पंचायत हुसैनाबाद क्षेत्र में एक माह पूर्व हीं नवनिर्मित नाली कई स्थानों पर टूटने-फूटने लगा है. जिससे रात के अंधेरे में आम राहगीरों को पैदल गुजरना भी जान जोखिम में डालने के समान हो गया है. जपला-छत्तरपुर मुख्य पथ से पवन अग्रवाल के दुकान होते इस नाली का निर्माण संतोष पासवान के घर तक एक माह पूर्व हीं कराया गया था. नाली निर्माण से एक महीना में ही टूटने का दौर शुरु होते ही नगर पंचायत के कनीय अभियंता और कार्यपालक पदाधिकारी की भी जांच और अच्छे गुणवत्ता से कार्य कराने का पोल खुल गया है, जिससे यह साफ नजर आ रहा है कि सरकारी राशि का दुरुपयोग होने हो गया है, स्थानीय लोग भी नाली निर्माण पर आवाज उठाने लगे हैं. सर्वाधिक नाली टूटने की स्थिति पवन अग्रवाल के दुकान के पास स्पष्ट उजागर हुई है. जिसमें केवल नाली का सरिया दिख रहा है, पटिया का टूटने का सिलसिला शुरू हो गया है, नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों में चर्चा होने लगी है, कि नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी राशि की लूट का यह आलम अब आम बात हो गया है. लोगों ने हुसैनाबाद के एसडीओ गौरांग महतो से इस नाली निर्माण में अनियमितता की अविलंब जांच कर दोषी के विरुद्ध अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.