
पलामू: झारखंड में पलामू को उप-राजधानी बनाने की मांग एक बार फिर ज़ोर पकड़ने लगी है. भाजपा के युवा नेता अरविंद कुमार तिवारी, जो खुद पलामू के रहने वाले हैं, ने यह मांग पहले भी उठाई थी. उन्होंने इसके लिए बकायदा एक पत्र लिखकर सरकार और भाजपा के बड़े नेताओं को पलामू को उप-राजधानी बनाने का आग्रह किया था.
जयराम महतो ने भी किया पुरजोर समर्थन
अब इस मांग को डुमरी विधायक जयराम महतो का भी पुरजोर समर्थन मिल गया है. उन्होंने भी कहा है कि पलामू को उप-राजधानी बनाया जाना चाहिए और इस संबंध में वह सरकार से बात करेंगे. जयराम महतो का समर्थन इस मुद्दे को और भी बल प्रदान कर रहा है.
क्यों उठ रही है उप-राजधानी की मांग?
पलामू, झारखंड के पश्चिमी भाग में स्थित एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है. भौगोलिक स्थिति और रणनीतिक महत्व को देखते हुए, ऐसी मांग उठती रही है कि इसे राज्य की उप-राजधानी बनाया जाए. यह क्षेत्र विकास और प्रशासनिक सुविधाओं के लिहाज़ से भी इस पद के लिए उपयुक्त माना जाता है. अरविंद कुमार तिवारी और जयराम महतो जैसे नेताओं का समर्थन इस मुद्दे को राजनीतिक गलियारों में और अधिक चर्चा में लाएगा.