
हुसैनाबाद के सुकना डेरा के चौकीदार के हुई निधन
पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकमा डेरा के चौकीदार राजदेव दुसाध का निधन हो गया, यह 57 वर्ष के थे , वही हुसैनाबाद चौकीदार संघ के अध्यक्ष सैयद मोहमद हुसैन ने दुःख संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि बीते कुछ दिनों पहले उनको हार्ड अटैक आया था जिसका इलाज लाखो रुपये खर्च कर रांची में कराया गया, लेकिन पैसों के आभाव में उनको कुछ दिनों बाद घर वापस ले आया गया, उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद चौकीदार के साथ राजदेव दुसाध का भी वेतन दो महीना का आया था जो बैंक से लिए लोन के कारण पैसा कट गया, हुसैनाबाद के चौकीदार का कई महीनों का वेतन बकाया है जिससे संबंधित ज्ञापन चौकीदार संघ के द्वारा पूर्व में एसडीओ हुसैनाबाद को सौंपा गया था, उन्होंने कहा कि थाना के चौकीदार 24 घंटे अपना ड्यूटी करते है लेकिन समय पर वेतन नही मिलने के कारण चौकीदार इलाज के साथ सही से अपना घर-परिवार नही चला पा रहे है, राजदेव दुसाध का भी निधन कही न कही पैसों के आभाव में इलाज सही से नही होना ही संभावित है, क्योकि रांची में इलाज के दौरान लाखो रुपये खर्च हो गए थे कर्ज भी हो गया था।