
संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
पलामू: नए शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने वाली है। विद्यार्थियों के स्वागत में विद्यालय पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच बच्चों के सुरक्षा को लेकर संत मरियम स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव एवं प्रधानाचार्य श्री कुमार आदर्श ने बस चालकों एवं सह चालकों के साथ बैठक किया। इस दौरान चेयरमैन ने कहा कि प्रतिदिन बच्चों को स्कूल लाने अथवा वापस घर पहुंचाने के दौरान बच्चों की सुरक्षा चालक के हाथों में होती है, इसलिए बिना किसी लापरवाही के कड़ी सुरक्षा के साथ उनको गंतव्य तक पहुंचाना चालक एवं सहचालक की जिम्मेवारी है। ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक बस चलाने का निर्देश दिया। चेयरमैन एवं प्राचार्य ने सभी चालकों एवं सह चालकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर स्कूल वाहन प्रबंधक राजेश राय, जितेंद्र सिंह समेत सैकड़ो चालक एवं सह चालक मौजूद रहे।