
संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
पलामू: नगर पंचायत छत्तरपुर अंतर्गत बारा में स्मार्ट फैशन के नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन झामुमो युवा नेता सह संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने फीता काट कर किया. वहीं उन्होंने नारियल फोड़ कर गृह प्रवेश किया, तत्पश्चात रेडीमेड वस्त्र उद्योग के मशीन को मुआयना किया. स्मार्ट फैशन के प्रोपराइटर राजमोहन प्रजापति ने अंगवस्त्र बुके और पुष्पमाला देकर स्वागत किया.

इस मौके पर आए लोगों को श्री देव ने बताया कि स्मार्ट फैशन एक दिन छत्तरपुर से निकल कर पलामू प्रमंडल के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. रेडीमेड गारमेंट्स का कार्य महानगरीय क्षेत्र में होता था किंतु वहां से हुनर लेकर कोई युवा अपने इलाके में वस्त्र उद्योग का फैक्ट्री लगाया है तो निश्चित हीं उसका सोच बहुत हीं दूरगामी और अपने इलाके के तरक्की का सोच है. अगर हर युवा अपना स्किल लेकर खुद का स्टार्टअप खड़ा कर ले तो कोई बेरोजगार नहीं रहेगा. पलायन भी रुकेगा और देश का सकल घरेलू उत्पाद भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि हम ऐसे कार्य करने वाले को प्रशंसा एवं प्रोत्साहन भी करते हैं. खुशी है कि राजमोहन प्रजापति नौकरशाही से ऊपर उठ कर नौकरी देने वालों की श्रेणी में खड़ा हो गए हैं.

स्मार्ट फैशन एवं स्मार्ट फैशन फैमिली के उज्वल भविष्य की कामना करते हैं. और हम भरोसा देते हैं कि हमसे जो सहयोग की अपेक्षा होगा हर कदम आपके साथ खड़े हैं.

इस मौके पर मेदिनीनगर सिविल कोर्ट के सीनियर एडवोकेट ओंकारनाथ तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही. उन्होंने ने नारियल फोड़ कर शुभकामनाएं दी. इस उद्घाटन समारोह में नथुनी प्रजापति, सुदर्शन प्रजापति, जगदीश प्रजापति, मुन्ना प्रजापति, लालमोहन प्रजापति सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे.
