असुरक्षित स्थानों पर पटाखों का बिक्री और इस्तेमाल न करें: चिंटू कुमार

News27Dsr

पलामू: जिले के नावाबाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने थाना क्षेत्र वासियों को थाना परिवार की ओर से होलिका दहन और रंगोत्सव का पर्व होली की अग्रिम बधाई दी.साथ हीं उन्होंने थाना क्षेत्र वासियों से होली के अवसर पर पटाखों से सतर्क रहने, बिना लाइसेंस एवं असुरक्षित स्थानों पर पटाखों की बिक्री और उसका इस्तेमाल न करने की अपील की.वहीं उन्होंने लोगों से शराब का सेवन कर वाहन का प्रयोग न करने की सलाह देते हुए, शांतिपूर्ण तरीके से होलिका दहन और रंगोत्सव का पर्व होली मनाने को कहा.साथ हीं उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा है कि जबरन किन्ही को रंग न लगायें और किसी प्रकार का विवाद या अफवाह होने पर कानून अपने हाथों में न लें, तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें, पलामू पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है.

Scroll to Top