पलामू: पांडू थाना परिसर में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

रंजीत कुमार शर्मा/News27Dsr

पलामू/पांडू: रंगोत्सव का पर्व होली को लेकर पांडू थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ रणवीर कुमार ने किया.


उक्त बैठक में उपस्थित पांडू पुलिस इंस्पेक्टर रामआशिष पासवान ने कहा कि होली रंगोत्सव का पर्व है, इसे आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनायें। साथ हीं उन्होंने कहा कि पांडू पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नज़र रहेगी.


वहीं पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ ने कहा कि होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट और अफवाह से बचने की अपील की.


वहीं बीडीओ सह सीओ रणवीर कुमार ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने की अपील की.


इस बैठक में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि ज्वाहर पासवान, प्रेमसागर सिंह, देवनारायण पांडे, अविनाश कुमार सिंह उर्फ सिंटू सिंह, इरफान अंसारी, बालमुकुंद पासवान, धनंजय गुप्ता, मिथुन कुमार, पिंटू पांडे , संतोष कुमार, तीसीबार मुखिया पूनम देवी सहित दर्जनों लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

Scroll to Top