
पलामू: जिले के पांडू प्रखंड अन्तर्गत कुटमू में लक्ष्मी चंद्रवंशी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द पाल, डॉ. रमेश चंद्र, भाजपा मंडल महामंत्री शंकर गुप्ता, सुनील चन्द्रवंशी, राजू साव, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मुन्नी देवी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सुरेन्द्र साव, संजय साव, रामाशीष चौधरी, लीलावती कुंवर, मिरा देवी, कलावती कुंअर एवं लक्ष्मी लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के टीमों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इस शिविर में दर्जनों लोगों का निःशुल्क जांचोपरांत ईलाज किया गया और लोगों के बीच दावा वितरण किया गया. मौके पर लक्ष्मी चंद्रवंशी होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के कई चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.