
पलामू जिला के हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत के नहर मोड़ दिनेश चौक के समीप गणपति मार्बल एंड हार्डवेयर दुकान का शुभारंभ हुसैनाबाद नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष शशी कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर शशि कुमार ने कहा कि हुसैनाबाद शहर लगातार आगे बढ़ रहा हैं, भूगोलिक स्थिति की दृष्टि से यह स्थान काफी जरूरत मंद हैं, यहां पर टाईल्स मार्बल व हार्डवेयर की दुकान से ग्रामीण व शहरी इलाकों को लाभ मिलेगा, वही दुकान के प्रोपराइटर सुमित कुमार ने बताया कि मार्बल, टाइल्स और हार्डवेयर की सभी सामान अच्छे गुणवत्ता युक्त समाग्री उचित मूल्य पर मिलेगा। मौके पर मनोज प्रसाद, लवकुश कुमार, धीरज कुमार, अमूल प्रसाद, सुधीर पाठक, मंटू चौधरी, ललिता देवी, डॉली साह, लवी गुप्ता, किट्टू गुप्ता, मधु गुप्ता और अशोक यादव समेत कई लोग थे।