जपला RPF ने सिंगरौली पटना एक्सप्रेस से देशी शराब किया बरामद_

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: जपला रेलवे स्टेशन पर अपराधी गतिविधियों की निगरानी एवं शराब तस्करी रोक थाम में शामिल आरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने सिंगरौली पटना गाड़ी संख्या 13349 के डिब्बों में जांच पड़ताल के दौरान जुट का एक लावारिस बोरा बरामद किया है. आरपीएफ पोस्ट जपला के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने उस पर मालिकाना हक नहीं जताया. आस-पास कोई संदिग्ध व्यक्ति भी नहीं पाया गया. इस स्थिति में लावारिस बोरा को जपला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर उतार कर जांच पड़ताल की गई. बोरा से तीन पेटी मिली. प्रत्येक पेटी में 45 ब्लू लाइन देशी मसाला फ्रूटी पाया गया. जिसपर फोर सेल इन यूपी अंकित है. जिसका मूल्य ₹ 70 अंकित है. प्रभारी निरीक्षक श्री मीणा ने बताया कि तीन पेटी से कुल 133 अदद शराब की अनुमानित कीमत 9400 लगाई गई है. उन्होंने बताया कि आरपीएफ पोस्ट जपला की कार्रवाई से पलामू के पुलिस अधीक्षक व रेलवे के वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गई है. उन्होंने बताया कि जपला पोस्ट के उप निरीक्षक कार्तिक बिँझा समेत जवान अभियान में शामिल थे.

Scroll to Top