

News27Dsr/फोटो: जेजेए के पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्य पलामू जिला इकाई…

पलामू: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन हमेशा पत्रकार हित मे काम करता रहा हैं सभी पत्रकारों के हक़ व अधिकार कि लड़ाई मजबूती के साथ लड़ते हुए सरकार तक पहुंचाने का काम करता हैं.
हर वर्ष की भांति इसवर्ष भी होली मिलन समारोह मनाने का निर्णय जेजेए के द्वारा लिया गया था परंतु गढ़वा के प्रसिद्ध पत्रकार और जेजेए के साथी बेबाक और निर्भीक स्व. आशुतोष रंजन सिन्हा का आकस्मिक निधन ने पत्रकार जगत को हिला कर रख दिया, जिससे पत्रकारों के बीच दु:ख का सैलाब आ गया है, जिसकी भरपाई सम्भव नहीं है, उक्त घटना को देखते हुए इस वर्ष जेजेए होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करेगी. उक्त बातें पलामू जिला अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कही.
जिला अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि हम पलामू जिला कमिटी अपने सदस्य स्व. आशुतोष रंजन भईया जी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, इस वर्ष होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं करेंगे.