श्री श्री 1008 श्री धर्मध्वजाचार्य जी महाराज के तत्वाधान में विराट संत महासम्मेलन एवं श्रीराम कथा

श्रीराम कथा में उमड़ी श्रदालुओं की भीड़, भक्तिमय माहौल

News27Dsr

पलामू: जिले के पांडू प्रखंड अंतर्गत मुसीखाप में स्थित यज्ञशाला मंडप के प्रांगण में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय विराट संत महासम्मेलन एवं श्रीराम कथा के दूसरे दिन मां विंध्यवासिनी की नगरी विंध्याचल धाम, मिर्जापुर,उत्तर प्रदेश से चलकर आये श्री श्री 1008 श्री धर्मध्वजाचार्य जी महाराज, काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी उत्तर प्रदेश से चलकर आये पंडित इंद्रेश शास्त्री जी महाराज एवं वीरांगना की धरती , झांसी , उत्तर प्रदेश से चलकर आये संगीतमयी कथा वाचिका सुश्री किरण प्रज्ञा भारती जी श्रीराम कथा के माध्यम से कई महत्वपूर्ण उपदेश देते हुए भगवान श्रीराम जन्म की कथा से लोगों को रसास्वादन कराये. वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष पंसस प्रवेश साव उर्फ ठेग्घू भाई, सचिव कमलेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, उद्घोषक संदीप कुमार सिंह, संरक्षक रामविलास सिंह, बिंदे कुमार सिंह, देवनन्दन सिंह, समाजसेवी सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, अवधेश सिंह, शंकर प्रसाद साहू, बद्री चंद्रवंशी, शम्भू चंद्रवंशी, नवयुवक साथी धर्मेन्द्र सिंह, श्रीराम गुप्ता, सतीश कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, विक्की कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू जोर-शोर से लगे रहे. मुसीखाप पंसस सह आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रवेश साव ने कहा कि यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से लगातार महाशिवरात्रि के अवसर पर होते आ रहा है. कार्यक्रम की शुरुआत महाशिवरात्रि के एक दिन बाद से होता है. इस मौके पर आस-पास के विभिन्न गांवों से सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद होकर श्रीराम कथा का श्रवण किये.

Scroll to Top