जपला के आशुतोष धाम मंदिर परिसर में अखंड-संकीर्तन का हुआ आयोजन, महाशिवरात्रि के दिन धूमधाम से निकाला जायेगा शिव बारात

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: जिले के हुसैनाबाद नगर पंचायत अंतर्गत जपला रेलवे स्टेशन के समीप स्थित आशुतोष धाम मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर आज से 24 घंटे का अखंड-संकीर्तन का आयोजन किया गया, जिसका पूर्णाहुति कल यानि महाशिवरात्रि के दिन होगा. वहीं पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया जाएगा.

इस आयोजन समिति के सदस्य समाजसेवी राजेश्वर सिंह ने बताया कि बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर आशुतोष धाम  मंदिर परिसर से 1:00 बजे धूमधाम से शिव बारात निकाला जाएगा. वही अखंड-संकीर्तन के मुख्य श्रोता के द्वारा संकल्प कराकर अखंड-संकीर्तन का शुभारंभ करवाया गया. पंडित शम्भू पाठक के द्वारा पूरे वैदिक मंत्रों के साथ अखंड कीर्तन का संकल्प करते हुए कलश स्थापना कराया गया. 24 घंटे तक लगातार हरे कृष्णा हरे राम का भजन चलता रहेगा.

अखंड-संकीर्तन के बाद मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान पंडित शम्भू पाठक के द्वारा  संपन्न कराया जाएगा. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा, सब इंस्पेक्टर कार्तिक बिंझा, जेपी प्रसाद, युगेश प्रसाद यादव, समाजसेवी राजेश्वर सिंह, रवि सिंह, संतोष ठाकुर, राकेश कुमार,संजय सिंह, मिथलेश कुमार, सुनील राय, अरुण कुमार कीर्तन मंडली के आनंद कुमार यादव, सुनील प्रसाद गुप्ता समेत कई अन्य श्रद्धालु मौजूद थे.

Scroll to Top