डीसी के आगमन को लेकर हुसैनाबाद एसडीएम ने कि सभी विभागों की समीक्षा

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: जिले के हुसैनाबाद में अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह के चौथे गुरुवार को उपायुक्त पलामू हुसैनाबाद अनुमण्डल कार्यालय में बैठेंगे, साथ हीं कई विभाग के अधिकारी बैठेंगे, उसी को लेकर एसडीएम गौरांग महतो ने युद्ध स्तर पर तैयारी की हैं, मंगलवार को अनुमण्डल कार्यालय में एसडीएम ने तीनों प्रखण्डों के अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अनुमंडलीय स्वास्थ्य उपाधीक्षक, खाद्य आपूर्ति समेत सभी विभागों की समीक्षा बैठक किया एवं सम्बंधित विभागों से अधतन जानकारी लिया.

मौके पर उन्होंने कहा कि जिले के उपायुक्त महोदय यहा पहुच अनुमंडल कार्यालय में जनता की समस्या सुनेंगे, इस मौके पर अनुमण्डल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे. अलग अलग प्रखण्डों व अंचलों के लोगो के लिए विभिन्न विभागों से सम्बंधित टेबल रहेंगे. वही उपस्थित पदाधिकारी निष्पादन करेंगे. बैठक में एसडीएम ने सभी अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी एवं जनता के त्वरित कार्यवाही करने की तैयारी को पूरा करने का निर्देश दिया हैं.

Scroll to Top