

रंजीत कुमार शर्मा/News27Dsr
पलामू: जिले के विश्रामपुर नगर परिषद अन्तर्गत हरिजन मुहल्ला में धूमधाम से माता सबरी की जयंती मनाया गया एवं सांस्कृतिक दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सोना देवी एवं संचालन भोजपुरी कलाकार विजय बवाली ने किया.
कार्यक्रम की शुरुआत माता शबरी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं पूजा अर्चना के साथ शुरू हुआ.

वहीं सांस्कृतिक दुगोला कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी विशिष्ट समाजसेवी संजय कुमार बैठा सहित अन्य कई सम्मानित अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.
सांस्कृतिक दुगोला कार्यक्रम में पलामू से भोजपुरी व्यास पिन्टू कुमार एवं गढ़वा से उदय हलचल ने अपने-अपने संगीतज्ञ साथियों के साथ शानदार गीत-संगीत की प्रस्तुति से शामा बांधा. वहीं उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से समाजसेवी संजय कुमार बैठा ने बढ़चकर हिस्सा लिया एवं भरपूर सहयोग प्रदान किया.
मौके पर आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, बबन बैठा, जदुनी राम, नारायण राम, धनंजय पांडे, किरण देवी, पूनम देवी, बबीता देवी, चन्दन राम, दिलीप कुमार, सरोज कुमार, राधिका देवी, नागवंती कुंवर, विजय कुमार रवि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
