
संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr
झारखंड: पलामू जिले के 132/33 केवी सुदना ग्रिड में 23 फरवरी 2025 को सुबह 09:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक अनुरक्षण कार्य किया जाएगा. इस कारण डालटनगंज समेत कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, डालटनगंज (शहरी) के सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि अनुरक्षण कार्य के चलते 33/11 केवी के रेडमा, बैरिया, सुदना, पांकी, पाटन, गाहरपथरा, कचरखा, पदमा, लेस्लीगंज, सेमरा, बरवाडीह, तुकबेरा, छत्तरपुर और हरिहरगंज उपकेंद्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी.इसका असर डालटनगंज शहर सहित पाटन, मनातू, तरहसी, पांकी, लेस्लीगंज, चैनपुर, पोखराहा, बरवाडीह, पड़वा, हरिहरगंज और छत्तरपुर के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. इन इलाकों में सुबह 09:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी.विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है और आवश्यक कार्य पहले से निपटाने की अपील की है.