नव दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ प्रारंभ

भगवान श्रीराम जी चरित्र भाई भाई के लिए त्याग की भावना सिखाता है : उत्तम कुमार राय

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

झारखंड/पलामू: मेदिनीनगर सदर प्रखंड अंतर्गत जोड़ गांव में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में श्रीरामचरित मानस का 38वां अधिवेशन का उद्घाटन सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय , एसआई रणजीत कुमार , एएसआई सुलेस्वर प्रसाद , जोड़ पंचायत की मुखिया प्रभा देवी, उप मुखिया सरिता तिवारी, पंचायत के वार्ड सदस्य के द्वारा सयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया.इस अवसर पर सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने कहा की भगवान श्रीराम जी के चरित्र से युवा बहुत सीख सकते है. भगवान श्रीराम का चरित्र भाई-भाई में प्रेम, सद्भाव, शालीनता सिखाता है, श्रीराम जी ने अपने पिता का वचन रखने के लिए राज सिंहासन को त्यागकर वन को चुना, श्रीरामचरितमानस से हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है जो हमारे जीवन को जीने की कला सिखाती है. मंगलवार के रात्रि से नौ दिवसीय श्रीरामचरित मानस नवाह् परायण पाठ महायज्ञ प्रारंभ हुआ. प्रथम दिवस मुख्य आचार्य दीपक पांडे के नेतृत्व में दिन में नौ दिवसीय राम चरितमानस का पाठ किया गया, तथा रात्रि में श्री बाबा बैद्यनाथ आदर्श रामलीला मंडली जनकपुर मिथिला धाम दरभंगा के कलाकरों के द्वारा रामलीला का मंचन किया गया. ज्ञात हो की विगत 37 सालों से यज्ञ के साथ-साथ जोड़ गांव में शिवरात्रि के अवसर पर मेला का आयोजन होते आ रहा है. मौके पर अध्यक्ष अनुज मिश्रा, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार, सचिव मेघनाथ मिश्रा, उप सचिव श्रीकांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष रविंद्र चंद्रवंशी, मंत्री रंजीत चंद्रवंशी, प्रेम मिश्रा, महा मंत्री सुमेर मिश्र, संरक्षक कमलेश तिवारी, नंदू राम, राजेंद्र विश्वकर्मा, सदस्य छोटन मिश्रा, अरविंद मिश्रा सहित क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुष धर्मानुरागी, श्रीरामचरित मानस नवाह्न प्रयाण पाठ का रसस्वादन एवं रामलीला मंचन कार्यक्रम का आनन्द लिए.

Scroll to Top