पलामू: वन विभाग एवं पुलिस की टीम ने 16 एकड़ भूमि में लगे पोस्ते की खेती किया नष्ट

संतोष श्रीवास्तव/News27Dsr

झारखंड/पलामू: जिले में अवैध अफीम/पोस्ता की खेती के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 16 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया गया.

• छतरपुर थाना क्षेत्र अहरी पहाड़ से सटे जंगल, ग्राम बैरगाय में 2 एकड़ अफीम की फसल को नष्ट किया गया.

• मनातू थाना क्षेत्र ग्राम अपटी के जंगल में 10 एकड़ अफीम की फसल को वन विभाग, मनातू के सहयोग से ट्रैक्टर द्वारा नष्ट किया गया.

• पांकी थाना क्षेत्र ग्राम मतनाग एवं केकरगढ़ में 4 एकड़ अफीम/पोस्ता की खेती को पांकी पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर विनष्ट किया.

पलामू पुलिस अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है. आमजन से अपील की जाती है कि यदि उन्हें अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी मिलती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें.

Scroll to Top