हुसैनाबाद में अनुमंडल स्तरीय संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह का आयोजन

समतामूलक समाज के निर्माण में संत रविदास का अतुलनीय योगदान: संजय यादव

विकास कुमार/News27Dsr

पलामू: जिला के हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित कर्पूरी मैदान में अनुमंडलीय स्तरीय संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक संजय कुमार सिंह यादव, उद्घाटनकर्ता पलामू के पूर्व सांसद घुरन राम, विशिष्ट अतिथि पलामू जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, बसपा के पूर्व प्रत्याशी शेर अली, समाजसेवी बिनोद कुमार सिंह,आर पी रंजन, डीएसपी मेदिनीनगर दीपक कुमार, सेवा निवृत डीएसपी रामलाल राम, संजय कुमार जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी लोहरदगा उपस्थित थे । कार्यक्रम के पूर्व सभी अतिथियों ने संत शिरोमणि रविदास, डॉक्टर भीम राव अंबेडकर, गौतमबुद्ध के तस्वीरों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित कर संयुक्त रूप से फीता काट कर किया ।कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए विधायक संजय कुमार यादव ने कहा की संत रविदास एक महान समाज सुधारक थे।भारत में व्याप्त अंधविश्वास, जातिवाद, मनुवाद, पाखंड व कर्मकांडो के खिलाफ समाज में संत रविदास ने जागरूकता लाया, सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध व समतामूलक समाज निर्माण में उनका अतुलनीय योगदान है । समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद घुरन राम ने कहा की संत शिरोमणि रविदास भारत के उन महान संतों में एक है जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से सारे संसार को एकता वा भाईचारा का संदेश दिया। मौके पर जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह ने कहा की संत रविदास ने ही ऊंच नीच का भेद मिटाने की बात कही थी और नारी शिक्षा पर बल दिया था।बसपा के पूर्व प्रत्याशी शेर अली ने कहा की संत रविदास बेहद परोपकारी थे। इन्हें मीरा बाई भी अपना गुरु मानती थी इनकी प्रतिभा से सिकंदर लोदी भी प्रभावती हुआ था, आज हमे इनके आदर्शों को अपने जीवन में उतराने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुरु प्रसाद,मंदीप राम, पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह , ज़ाकिर अली उर्फ राज अली, मुखिया मनोज भारती अशोक यादव, श्रवण राम, शिवलाल राम, प्रदीप अंबेडकर, आरजू खान, इसरार आलम उर्फ गुड्डू, उदेश्वर राम, डॉक्टर संतोष कुमार, नंदलाल राम, लाल मोहन राम, बुधन राम, रामचंद्र राम , नरेश राम, धर्मेंद्र राम, आर एन रवि, समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे।